कुल्लू में BJP कार्यकर्ता ने अपनी सरकार के मंत्रियों की बताई असलियत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 11:58 AM (IST)

 

कुल्लू(दिलीप): क्षेत्रीय अस्पताल से लेकर प्रेस भवन कुल्लू तक एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हुआ यूं कि कुछ सीनियर सिटीजन पहले अस्पताल में स्टाफ के साथ उलझ पड़े और बाद में सीधे प्रेस भवन पहुंचे। प्रेस भवन में पहुंचने तक इन वरिष्ठ नागरिकों का आक्रोश चौथे आसमान तक पहुंच चुका था। कुछ समय तो पत्रकारों को समझ ही नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। फिर जब इन बरिष्ट नागरिकों को कड़ी मशक्कत के बाद बिठाया गया तो पता चला कि वे अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान हैं। पहले यह वरिष्ठ नागरिग अस्पताल स्टाफ से भी उलझ कर आए थे। जब प्रेस भवन में एक स्थानीय नेता भी मिला तो उसकी इन लोगों ने कलई खोल डाली। इन वरिष्ठ नागरिकों की अगुवाई कर रहे बजौरा निवासी बेलीराम ने कहा कि वे कट्टर भाजपाई हैं लेकिन उनके नेता निक्कमे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुल्लू जिला में अस्पताल की हालत दयनीय है। डॉक्टर न तो ओपीडी में हैं और न ही राउंड पर।

मेडिकल बनाने बाला एक ही डॉक्टर है और वह भी छुट्टी पर। न तो कुल्लू अस्पताल में मेडिकल बन पा रहे हैं न ही लोगों का इलाज हो रहा है। बेलीराम ने कहा कि बंजार के विधायक को हम वोट देकर पछता रहे हैं कियूंकि वह जनता के कोई भी काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे जिला से गोविंद सिंह ठाकुर मंत्री बने हैं लेकिन उन्हें भी कुल्लू की चिंता नहीं है। यही कारण है कि विकास के मामले में कुल्लू जिला सबसे फिसड्डी है और अस्पताल में डॉक्टर तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्रियों का क्या फायदा जो अपने जिला के मुख्य अस्पताल में डॉक्टरों तक की तैनाती नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि आज से पहले भी मंत्री व विधायक थे और अस्पताल में कभी डॉक्टरों की कमी नहीं हुई। यह वुजूर्ग सरकारी सिस्टम से काफी आक्रोशित थे। बड़ी मुश्किल से पत्रकारों ने इन्हें शांत करने का प्रयास किया। दरअसल यह वुजूर्ग पिछले एक सप्ताह से अस्पताल के चक्कर काट रहे थे और उनका न तो चैकअप हो रहा था और न ही मेडिकल बन रहे थे इसलिए इनमें भारी आक्रोश था और अपने नेताओं के खिलाफ खूब भड़क उठे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News