उपचुनाव में सभी 4 सीटें जीतेगी BJP, सभी मिलकर घोषित उम्मीदवारों को जिताने के लिए करें काम- धूमल

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 03:41 PM (IST)

प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में भाजपा  प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही बगावत का बिगुल बजना शुरू हो गया है और जुब्बल कोटखाई, अर्की व फतेहपुर से भाजपा द्वारा आलाकमान को भेजे पैनल के ही उम्मीवारों ने पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ ही चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। इस बीच हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों को सही ठहराते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने सोच समझकर उम्मीदवारों को चयन किया है और अब सभी को मिलकर काम करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पार्टी को जरूरत होगी, वे वहां पार्टी के लिए प्रचार करेगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Sharma

Related News