राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 06:11 PM (IST)
नाहन (आशु): संविधान की प्रति उठाकर संसद में शपथ लेने के मामले में राहुल गांधी का बिना नाम लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, ऐसी स्थिति आज कांग्रेस पार्टी की हो चली है। देश में एमरजैंसी के 50 वर्ष पूरे होने पर हिंदू आश्रम नाहन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए बिंदल ने कहा कि देश में लोकतंत्र को समाप्त करने वाली कांग्रेस पार्टी और पार्टी की मुखिया स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने अपनी गद्दी बचाने के लिए देश में जो एमरजैंसी लगाई थी, वह अत्यंत निंदनीय थी, जिसके लिए आज तक कांग्रेस ने देश से माफी नहीं मांगी।
संविधान की प्रति उठाकर जनता को बरगलाने का चल रहा काम
राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि अब संविधान की प्रति उठाकर जनता को बरगलाने का काम चल रहा है, लेकिन जनता जानती है कि 50 से अधिक बार इस संविधान को परिवर्तित करने का काम कांग्रेस ने किया। अब कांग्रेस जाति, धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर देश को बांटने का काम व षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि यदि आरएसएस, जनसंघ व राष्ट्रवादी संगठनों ने इकट्ठे होकर उस समय एमरजैंसी का विरोध नहीं किया होता, बड़े-बड़े आंदोलन न किए होते तो आज भी देश गुलाम होता और गुलामी का श्रेय कांग्रेस पार्टी व उसकी नेता स्वर्गीय इंदिरा गांधी व नेहरू-गांधी परिवार को जाता। इसलिए वह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस संविधान की प्रति उठाकर अपने आप को शुद्ध और पवित्र करने का नाकाम प्रयास बंद करे। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेंद्र हिन्दुस्तानी और जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सहित अन्य भाजपा नेता व काफी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here