PM Modi के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी भाजपा : राजीव बिंदल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:19 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेशभर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। भाजपा की तरफ से इस दिन प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। डाॅ. राजीव बिंदल ने यहां पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके माध्यम से 2 करोड़ लोगों के लिए 15000 करोड़ रुपए की योजना प्रारंभ की जाएगी, जिससे कारीगर, लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मिस्त्री, बार्बर, टेलर, चर्मकार, मूर्तिकार, जुलाहा व बुनकर को लाभ होगा। इस कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश भर में मंडल और बूथ स्तर पर देखेगी।
देश के 70 स्थानों पर एक्सपो केंद्रों का होगा उद्घाटन
राजीव बिंदल ने कहा कि इस दिन देश के 70 स्थानों पर एक्सपो केंद्रों का उद्घाटन होगा और 18 सितम्बर को प्रदेशभर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 19 से 22 सितम्बर तक आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनेंगे, जिसके लिए विशिष्ट मोबाइल एप का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा 23 और 24 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। भाजपा 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। हर मंडल में एक दलित बस्ती को चयन करके प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा तथा 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सभी स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here