भाजपा ने MC शिमला चुनावों को लेकर जारी किया दृष्टिपत्र, जनता से किए 21 वायदे

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 04:45 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना दृष्टिपत्र जारी कर दिया है। रविवार को नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष गणेश दत्त ने शिमला में दृष्टिपत्र जारी किया, जिसमें जनता से कुल 21 वायदे किए गए हैं। 

भाजपा के दृष्टिपत्र में 21 वायदे

  • 40 हजार लीटर तक प्रतिमाह पानी का बिल नहीं आएग.
  • 'एक निगम एक टैक्स' लागू कर शहरवासियों को टैक्सों के जाल से मुक्ति दिलाएंगे वर्तमान में कूड़ा बिलों को 50 फीसदी तक माफ करेंगे.
  • हर वार्ड/मोहल्ले में सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे.
  • खतरनाक पेड़ों को समयबद्ध ढंग से हटाने का अधिकार नगर निगम के पास होगा.
  • जैसे भाजपा ने बिजली के मीटरों को बिना एनओसी लगाने का अधिकार दिया था  वैसे ही पानी के मीटरों से भी एनओसी की अनिवार्यता को हटाएंगे.
  • दुकान मालिकों के लिए 'एक दुकान एक यूनिट' के तहत लाइसैंस की व्यवस्था की जाएगी.
  • हर मोहल्ले में पार्किंग बनाएंगे.
  • नशा मुक्ति के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जाएगा.
  • गरीब ढारा मालिकों को 2 बिस्वा जमीन में बने ढारों का मिलेगा अधिकार 'जहां ढारा, वहीं मकान' के तहत मकान दिए जाएंगे.
  • हर वार्ड के हर मोहल्ले में ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी.
  • सभी नगर निगम क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरे के अन्तर्गत लाएंगे। अपराधियों पर मजबूत पकड़ बनाएंगे.
  • शहर को आवारा कुत्तों एवं बंदरों से  मुक्ति दिलाई जाएगी.
  • दिहाड़ीदारों, मजदूरों और अपना रोजगार कटने वालों के आश्रय के लिए रैन बसेरा और लेबर होस्टल का निर्माण करवाया जाएगा.
  • शिमला नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर सभी सुविधाओं से परिपूर्ण मेरिज पैलेस (शादी घरों) का निर्माण करवाया जाएगा.
  • दाड़नी के बगीचे में बनाई जाने वाली सब्जी मंडी और अनाज मंडी के कार्य को गति दी जाएगी.
  • सभी वार्डों में सुव्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा जिससे गंदे पानी का सार्वजनिक स्थलों पर रिसाव पूर्णतया खत्म होगा.
  • शिमला नगर निगम क्षेत्र में किसी भी संभावित अग्निकांड की शीघ्र रोकथाम के लिए सभी फायर डाइड्रैंट्स को क्रियाशील करेंगे.
  • महापौर की अध्यक्षता में शिमला नगर निगम के वरिष्ठ नागरिकों व बुद्धिजीवियों की एक समिति बनाई जाएगी जिसे नगर निगम कार्यों में सुझाव देने का अधिकार होगा.
  • स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए केंद्र सरकार की 1546 करोड़ की बहुआयामी 'पर्वतमाला योजना को कार्यान्वित करने के ठोस प्रयास करेंगे.
  • सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए यथासंभव अधिकतर छतों पर सोलर पैनल सबसिडी के आधार लगाएंगे.
  • शिमला नगर निगम के अंतर्गत प्रत्येक गांव के लिए एम्बुलैंस रोड बनाएंगे.

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News