जसवां-प्रागपुर में लगे ‘सुक्खू जीजा मनदा नी, सोरयां दी सुनदा नी’ के नारे

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 10:52 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): कोटला बेहड़ और रक्कड़ में 2 एसडीएम कार्यालय बंद होने पर जसवां-प्रागपुर भाजपा ने शनिवार को जसवां तथा रक्कड़ में जन आक्रोश रैली निकाली जिसकी अगुवाई स्वयं पूर्व उद्योग मंत्री तथा वर्तमान भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने की। जन आक्रोश रैली में सैंकड़ों कार्यकर्ओंता ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा संबंधित तहसीलदारों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में सुक्खू जीजा मनदा नी, सोरयां दी सुनदा नी, जैसे नारे लगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ससुराल जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं, इसलिए जीजा जी के नाम लेकर सम्मान भी दिया गया और मुख्यमंत्री के खिलाफ  जमकर नारेबाजी भी हुई। भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां-प्रागपुर के इतिहास में कांग्रेस का यह कार्यकाल काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों का ही उदाहरण है कि जसवां-प्रागपुर जैसी अति पिछड़ी विधानसभा जो आजादी के 70 सालों के बाद आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हुई थी, उसके विकास को गति देने की बजाय कांग्रेस इस क्षेत्र के विकास में बाधक बनने का कार्य कर रही है। 

नूरपुर में भी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन
उधर, नूरपुर के बिजली सर्कल कार्यालय, बीएमओ नूरपुर, पीएचसी फत्तू का बाग, पीएचसी खैरियां, पीएचसी सुखार, पटवार सर्कल पक्का टियाला, कमनाला व ओन्द की अधिसूचना रद्द करने के खिलाफ नूरपुर भाजपा ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज, विधायक रणवीर सिंह निक्का के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया तथा एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को उक्त संस्थानों की अधिसूचना बहाल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि जयराम सरकार ने क्षेत्र की जनता को घर-द्वार पर सुविधा देने के लिए सभी संस्थान खोले थे जिसको कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया है जो जनता के साथ अन्याय है। निक्का ने कहा कि नूरपुर में इंडस्ट्री और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जयराम सरकार ने नूरपुर में बिजली सर्कल खोला गया था, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों तथा किसानों को थ्री फेस का कनैक्शन लेने के लिए डल्हौजी जाना पड़ता था, जिसके कारण सरकार ने नूरपुर में लोगों को सुविधा दी थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तुगलुकी फरमान जारी कर जनविरोधी निर्णय लिए हैं जिनका नूरपुर भाजपा पुरजोर विरोध करती है। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा नेता अतुल सूदन सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News