Bilaspur: जेपी नड्डा का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, बाेले-केंद्र ने GST घटाया, फिर भी हिमाचल में महंगा हुआ सीमैंट

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:19 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि नवरात्र और दशहरे के पावन पर्व पर जहां पूरा देश “जीएसटी बचत उत्सव ” से राहत पा रहा है, वहीं हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को लूटने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से सीमैंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया, जिससे सीमैंट के दाम प्रति बैग 30 रुपए तक कम होने चाहिए थे। 

जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार ने राहत देने के बजाय डंपिंग और एंटी-डंपिंग ड्यूटी के नाम पर नया कर थोप दिया। जिस कारण जहां पड़ोसी राज्यों में हिमाचल का सीमैंट सस्ता है, वहीं हिमाचल के लोग महंगे दाम चुकाने को मजबूर हैं। कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा है कि इस सरकार ने पानी के बिलों, बिजली शुल्क और स्टांप ड्यूटी में भी वृद्धि कर दी है। ग्रामीण जल आपूर्ति पर 100 रुपए का एकमुश्त टैक्स लगाकर कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण जनता की कमर तोड़ दी है। 

जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जब राज्य आपदा और वित्तीय संकट से गुजर रहा है, उस समय जनता पर करों का बोझ बढ़ाना कांग्रेस सरकार का असंवेदनशील और अमानवीय चेहरा उजागर करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को राहत देने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं, जबकि कांग्रेस सरकार उस राहत को जनता तक पहुंचने नहीं दे रही है। उन्हाेंने कहा कि यह जनता के साथ सीधी धोखाधड़ी है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गलत गारंटियों और जनविरोधी नीतियों से जनता का भरोसा खो दिया है। समय आने पर हिमाचल की जनता सुक्खू सरकार को इसका करारा जवाब देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News