सोशल मीडिया पर आया BJP विधायक का पक्ष, कहा-पत्नी डाल रही थी ‘मानसिक दबाव’
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 08:58 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): भाजपा विधायक विशाल नैहरिया पर एचएएस पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर विधायक का पक्ष जारी हुआ है। इसमें विधायक का कहना है कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने पक्ष में विधायक का कहना है कि शादी से पहले ओशिन से दोस्ती हुई जो बाद में वैवाहिक जीवन तक पहुंची। उन्होंने कहा है कि विवाह के कुछ दिन बाद से ही ओशिन द्वारा उन पर और उनके परिवार पर कई तरह से मानसिक दवाब डालना शुरू कर दिया था। कई बार स्वयं उन्होंने अपनी पत्नी को समझाने का और मनाने का प्रयास किया।
विधायक का कहना है कि पढ़े-लिखे और अपने पद को समझते हुए तथा सामाजिक जिम्मेदारी को जानते हुए उन्होंने इस बात को घर तक ही सीमित रखना उचित समझा व पत्नी द्वारा परिवार पर मानसिक दबाव को घर में ही शांत करने का उन्होंने भरपूर प्रयास किया। वहीं वह अब भी चाहते हैं कि घर की बातें घर में ही सुलझ जाएं और उसे सामाजिक और राजनीतिक तूल न दिया जाए। उधर, एसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि विधायक के साथ इस मामले को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है।