कारगिल विजय दिवस : शहीदों के परिवारों को संबोधित करते भावुक हुईं विधायक, की ये घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 07:17 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): कारगिल युद्ध को 19 वर्ष बीत जाने के उपरांत वीरवार को डमटाल के सूरजपुर में इंदौरा भाजपा मंडल ने कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम मनाया। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद और जख्मी हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 9 आयुद्ध भंडार डिपो कंदरोड़ी से मेजर वैंक्टारमन बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए जबकि विधायक रीता धीमान विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम की शुरूआत शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मंडल अध्यक्ष भाजपा घनश्याम ठाकुर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रणजीत पठानिया, भाजपा नेता मोतीलाल जोशी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए 524 भारतीय सैनिक और गंभीर रूप से जख्मी हुए करीब 1363 सैनिकों को याद करते हुए क्षेत्र के 37 शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को समृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
PunjabKesari

इन शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
उक्त कार्यक्रम के दौरान मकड़ोली के शहीद शमी पठानिया, तोकी से लैफ्टिनैंट कर्नल कमान सिंह पठानिया महावीर चक्र, डाह कुलाड़ा से शहीद कैप्टन दलगीर सिंह, इंदौरा से सूबेदार विजय सिंह कटोच, डाहकुलाड़ा से हवलदार हंसराज, कंदरोड़ी से नायक जगन्नाथ, नायक रघुवीर, भरुईं से लांस नायक पदम सिंह, जटोली से सिपाही संजीव कुमार, गदराणा से सिपाही पवन सिंह, डाहकुलाड़ा से सिपाही सुनीता सिंह, मकड़ोली से सिपाही जितेंद्र सिंह, पनियाला से शहीद ईश्वर देव, सांझी सिंह, बलविंद्र सिंह, बलवंत सिंह, पवन सिंह, योगराज पठानिया, अशोक कुमार, सुदर्शन सिंह, बुद्धि सिंह, प्रकाश सिंह, जगदीश सिंह, चमन लारथ, ज्ञान चंद, चैन सिंह, रसाल सिंह, रछपाल सिंह आदि शहीदों के परिजनों को शॉल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
PunjabKesari

अगली 26 जुलाई से पहले बनेगा शहीद स्मारक
इस अवसर पर विधायक रीता धीमान शहीदों के परिवारों को संबोधित करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने घोषणा की कि अगली 26 जुलाई से पहले इंदौरा में शहीदों के सम्मान में एक शहीद स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने लैफ्टिनेंट कर्नल नृपदेव कटोच को इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर एस.डी.एम. गौरव महाजन, बी.डी.ओ. विश्रुत भारती सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News