बौखलाहट में तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे रामलाल ठाकुर : रणधीर शर्मा

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 12:45 AM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में पार्टी फंड का प्रयोग किया जाता है, न कि सरकारी धन का। भाजपा व मुख्यमंत्री की रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ से पूर्व मंत्री बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन इससे कांग्रेस की चुनावी वैतरणी पार नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि रामलाल ठाकुर वरिष्ठ नेता हैं और मंत्री रह चुके हैं, ऐसे में उन्हें मालूम होना चाहिए कि प्रदेश सरकार जिस काम के लिए कर्ज लेती है, उसे उसी मद पर खर्च किया जाता है। रणधीर शर्मा ने कहा कि रामलाल ठाकुर झूठे आंकड़े दे रहे हैं। जयराम ठाकुर के समय प्रदेश सरकार ने केवल 15815 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने अपने शासनकाल में 19199 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। अमृत महोत्सव का किसी प्रकार का राजनीतिककरण नहीं किया जा रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News