कोरोना काल में भी बेहतर कार्य कर रही है भाजपा सरकार: रीना कश्यप

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 03:22 PM (IST)

सिरमौर : प्रदेश की भाजपा सरकार वैश्विक कोराना महामारी के समय में भी बेहतर कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के लिए अनेकों जन कल्याण कारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। यह बात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने यहां एक पत्रकार सम्मेलन में कही। रीना कश्यप ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भी सरकार ने कारगर कदम उठाये है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहै है और कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है और कोरोना संक्रमितो को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। अगर पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां इन दिनों करोड़ो रुपये के विकास कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से किये जा रहे और विधान सभा का चहुंमुखी एवं समग्र विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कश्यप ने विपक्ष कर हमला करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब हमें सभी के सहयोग से इस महामारी से लड़ना चाहिये तो कांग्रेसी नेता आरोप प्रत्यारोप का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओ को शायद विकास नजर नहीं आता, वे केवल झूठे आरोप लगाने के कार्य में व्यस्त रहते है। उन्होंने कहा कि यहां उप चुनाव के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियो द्वारा जो भी घोषणाएं की है, उनमें से लगभग 80 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो चुकी है और इसके लिए बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है। 

उन्होंने स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति विभाग में 26 योजनाओं पर 75 करोड़ 99 लाख 60 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने वादे के अनुसार सराहां में एसडीएम कार्यालय व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय खोल दिए है। जबकि नारग व गागल शिकोर में उप मण्डल कार्यालय खोले जा चुके है। उन्होंने बताया कि हलोनीपुल-चन्दोल सड़क को सांसद सुरेश कश्यप ने अपने कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता में डाला था और आज यह सड़क बनकर तैयार हुई है। जिसके लिए वह समूचे क्षेत्र की ओर से सांसद सुरेश कश्यप का आभार प्रकट करती है। विधायक ने कहा कि नेरीपुल ओच्छघाट सड़क पर 46 करोड़ खर्च किए जा रहे है। जबकि इससे अधिक राशि की दर्जनों सड़कें निर्माणाधीन है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने फागू बथाऊधार, लाहरब, कोटला बांगी, दौल सर्वा, व काथली भरण सड़कों तथा ठौड़ निवाड में फुटब्रिज को विधायक प्राथमिकता में डाला है। यह सब विकास कार्य देख कांग्रेसी नेता जीआर मुसाफिर बौखलाहट में गलत बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में मुसाफिर ने चुनाव में अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया और यह खुलासा भी किया कि एक हैकर ने उनसे चुनाव जीतने के लिए बीस लाख देने की बात फोन पर कही थी, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी इस बारे बताया था। विधायक रीना कश्यप ने आरोप लगाया कि मुसाफिर ने इस आपराधिक मामले की जानकारी चुनाव आयोग व पुलिस को उस समय न देकर अपराधिक कृत्य किया है। उन्होंने मुसाफिर से फोन करने वाले का नाम सार्वजनिक करने की चुनौती देते हुए कहा कि शीघ्र ही भाजपा मण्डल पच्छाद इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगा और सरकार से उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों को आॅक्सीमिटर, सेनेटाइजर व मास्क देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजपाल ठाकुर, नवीन शर्मा, अमित कश्यप, सुनीता कश्यप, प्रमोद पुण्डीर व रजनीश भी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News