Mandi: राकेश जम्वाल ने जताया PM मोदी का आभार, बोले-एकीकृत पैंशन योजना कर्मचारियों के लिए वरदान
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 02:02 PM (IST)
मंडी (रजनीश): हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक राकेश जम्वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू की गई एकीकृत पैंशन योजना (यूपीएस) के लिए आभार व्यक्त किया है। राकेश जम्वाल ने कहा कि इस योजना से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ होगा और उन्हें सुरक्षित भविष्य की गारंटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लाई गई यह योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए एक वरदान है। यह योजना पुरानी पैंशन स्कीम (ओपीएस) की तरह ही है, जिसमें रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को औसत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि मिलेगी।
राकेश जम्वाल ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे योजनाओं का लागू होना उनके नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना से कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और वे अपने कार्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिससे देश की प्रगति में उनका योगदान बढ़ेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here