Shimla: विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयार होगी रणनीति, कांग्रेस और भाजपा विधायक दल ने बुलाईं बैठकें
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 05:28 PM (IST)
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस विधायक दल और भाजपा विधायक दल ने रणनीति तैयार करने के लिए बैठकें बुलाईं हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार यानी 26 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में होगी, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस कांग्रेस विधायक दल की बैठक सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार यानी 27 अगस्त को प्रात: 9 बजे विधानसभा के सत्ता पक्ष लाॅज में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक चलने वाले मानसून सत्र में 10 बैठकें होंगी। सत्र को लेकर भाजपा पहले से ही आक्रामक मुद्रा में है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। नेता विपक्ष ने अपने विधायकों को पहले ही आक्रामक रहने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस राज में विकास ठप्प और कुप्रबंधन चरम पर : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को होगी, जिसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक परिस्थिति बहुत ही खराब है। सरकार लगातार गरीब लोगों पर टैक्स लगाकर बोझ डाल रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। सीमैंट के रेट 10 रुपए बढ़ गए हैं। भाजपा सरकार के समय में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष तथा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तत्कालीन प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते थे तथा अब वह इस पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। वर्तमान सरकार के समय में सीमैंट की बोरी के रेट 70 रुपए तक बढ़ चुके हैं। इसका सरकार काे जवाब देना होगा। राज्य में बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं तथा नशे का प्रचलन बढ़ा है। इन सभी मुद्दों पर भाजपा ने चर्चा के लिए नोटिस दिए हैं। भाजपा विधायक दल कांग्रेस को महंगाई, कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था आदि अनेक विषयों पर घेरेगा।
विपक्ष के हर सवाल का दिया जाएगा जवाब : जगत सिंह नेगी
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 अगस्त को सुबह 9 बजे सत्र शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष के लाॅज में होगी। बैठक में विपक्ष के हमलों को नाकाम करने की रणनीति तैयार की जाएगी, साथ ही विपक्ष को घेरने को लेकर भी चर्चा होगी। मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान सरकार द्वारा विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास किया है तथा हर वर्ग के लिए कार्य किया है। ऐसे में सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here