B'day Boy मुकेश अग्निहोत्री ने वन मंत्री की पत्नी के पैसे चोरी होने पर ली चुटकी (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 03:10 PM (IST)

ऊना (अमित): ब्लॉक कांग्रेस हरोली ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अग्निहोत्री ने युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और केक काटकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर धर्मशाला और पच्छाद के उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरूपयोग का आरोप जड़ा। वहीं मुकेश ने चंडीगढ़ में वन मंत्री के रुपयों का बैग चोरी होने पर भी चुटकी ली।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा कैश लेकर चलना खतरे से खाली नहीं होता। मुकेश ने कहा कि एक तरफ तो पीएम नरेंद्र मोदी कैशलैस प्रक्रिया अपनाकर कार्ड से ही भुगतान का आहवान कर रहे है वहीं दूसरी और उन्हीं के पार्टी के मंत्री और उनके परिवार के लोग इतना बड़ा कैश लेकर घूम रहे हैं। मुकेश ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो साल के कार्यकाल में विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और अब अपनी जमीन खिसकती देख भाजपा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने के साथ साथ आचार संहिता का भी उल्लंघन कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News