बिंदल का वार, हिमाचल को ड्रग्स रूट के तौर पर किया जा रहा प्रयोग

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 04:08 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): बीजेपी प्रवक्ता और विधायक राजीव बिंदल ने सरकार पर फिर से गंभीर आरोप जड़े हैं। सोलन में आरएम की गाड़ी से पकड़ी गई नशे की खेप को लेकर उन्होंने सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा किया है। उन्होंने सीधे-सीधे राज्य सरकार पर ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।


हिमाचल ड्रग्स रूट के लिए हो रहा इस्तेमाल
ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल को ड्रग्स के रूट के रूप में प्रयोग किया जा रहा है और इसका कारण सरकार का निकम्मापन है। वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डूबते जहाज को सब छोड़ना चाहते हैं। एचआरटीसी के आरएम की सरकारी गाड़ी से नशे की खेप पकड़े जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की घेरेबंदी शुरू कर दी है। बिंदल ने कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि सरकारी गाड़ियों का कहां-कहां दुरुपयोग हो रहा है और कौन-कौन अधिकारी इसमें संलिप्त है। वहीं कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में आने के सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि डूबते जहाज में कोई भी सफर करना नहीं चाहता। समय आने पर सब सामने होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News