पर्यटकों की कार से चरस बरामद, 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 04:36 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): हिमाचल में घूमने आ रहे पर्यटकों का नशे की खेप के साथ पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस ने एक बार फिर दिल्ली से हिमाचल घूमने आए 5 युवकों की कार से चरस बरामद की है। कार से 10.34 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत दिवस सदर थाना के एएसआई राजकुमार की अगुवाई में आरक्षी सतेंद्र व होर्म गार्ड जवान विकास द्वारा जंगल सुंगल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार को जांच के लिए रुकवाया गया। कार में बैठे युवक एकदम पुलिस कर्मियों को अपने सामने देखकर घबरा गए।

युवकों के बदले हुए हाव-भाव देखकर पुलिस ने शक के आधार पर कार की चैकिंग करना शुरू किया तो डैश बोर्ड में रखे एक पर्स में पॉलीथीन में पैक की गई चरस बरामद हुई। जिसका वजन करने पर वह 10.34 ग्राम पाई गई। जिस पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सभी 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्कर्ष वास्तव, उत्कर्ष बवेजा, पुलकित यादव व अनुराग नेगी निवासी दिल्ली व प्राग गुप्ता निवासी मुम्बई के रूप में हुई है। वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध एन.डी. एंड पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News