Bilaspur: सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला युवक
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 06:18 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): शिमला-मटौर वाया जुखाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कयाना के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान विनीत शर्मा (28) निवासी निहारखंड बासला डाकघर ब्रह्मपुखर तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह सड़क किनारे शव देखकर इसकी सूचना तुरंत मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक का घर भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है।
रविवार को ही मृतक विनीत के घर पर उसके चाचा की बेटी की शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत की खबर से परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।