घायल दोस्त को लेने मनाली पहुंचा युवक, वापस जाते हुआ सड़क हादसा, मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 09:19 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): मनाली में सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर करवा बैठे अपने दोस्त को लाने गए 2 युवकों में से मनाली से वापस आते समय एक युवक दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा। मृतक की पहचान सचिन निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक युवक यशवंत जया मनाली गया हुआ था, जहां बाइक स्किड हो जाने से उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसकी जानकारी उसने दिल्ली में अपने दोस्त कृष्ण कुमार सैनी (23) को दी। उसके बाद यशवंत सैनी अपने किसी अन्य दोस्त की कार लेकर अपने दूसरे साथी सचिन के साथ रात्रि 11 बजे दिल्ली से मनाली के लिए निकल गए। अगली शाम करीब शाम 4 बजे मनाली पहुंचे तथा रात्रि करीब 7 बजे मनाली से दिल्ली के लिए चल पड़े।

घायल यशवंत जया कृष्ण कुमार के साथ कार में वापसी दिल्ली आ रहा था तथा उसकी बाइक को सचिन वापस लेकर चला। जब ये सभी दोस्त रात्रि करीब 1 बजे फोरलेन पर रोहिण पहुंचे तो कार के आगे बाइक पर चल रहे सचिन की बाइक स्किड हो गई तथा फिसलती हुई सीमैंट से बने हुए रोड डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना को कार में पीछे चल रहे कृष्ण कुमार ने देखा तो तुरंत कार रोकी व मदद के लिए नीचे उतरा। कृष्ण कुमार ने वहां से गुजर रही एक अन्य कार को रुकवाकर उसके सवारों की मदद से घायल सचिन को अपनी कार में लेटाया व एम्स अस्पताल कोठीपुरा इलाज हेतु पहुंचा दिया। जहां इलाज के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया। ए.एस.पी. शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News