हिमाचल में दर्दनाक हादसा: भूस्खलन से निजी बस पर गिरी चट्टान, 15 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:08 PM (IST)

बरठीं (मुकेश): शाहतलाई-घुमारवीं सड़क मार्ग पर बरठीं के समीप भल्लु पुल के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक निजी बस पर साथ लगती पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर गिर गए, जिससे बस पूरी तरह मलबे में दब गई। इससे बस में सवार करीब 15 लाेगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे जिंदा बच गए। जानकारी के अनुसार निजी बस नंबर एच.पी. 69-5761 मरोतन से घुमारवीं रूट पर चलती है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग, पुलिस व होमगार्ड के जवान और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तथा 4 जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बस को मलबे से बाहर निकाला। करीब 3 घंटे तक रैस्क्यू ऑप्रेशन चला। इस बस में साथ लगते गांवों के लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश की बस में ही मौत हो चुकी थी। केवल 2 बच्चों सहित एक और व्यक्ति ही जिंदा बचे थे, जिसमें से संबंधित व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 25 वर्षीय शरील खान पुत्र दल्ले खान निवासी मलांगण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर, 36 वर्षीय रजनीश कुमार उर्फ विक्की पुत्र मेहर सिंह निवासी बरडी डाकघर सुन्हाणी तहसील घुमारवीं, 52 वर्षीय चुनी लाल पुत्र अमर सिंह निवासी बरडी डाकघर सुन्हाणी तहसील घुमारवीं, 40 वर्षीय सोनू पुत्र धर्म सिंह निवासी कच्यूर डाकघर संडयार तहसील घुमारवीं, 42 वर्षीय बक्शी राम पुत्र गड़का राम निवासी भल्लु तहसील झंडूता जिला बिलासपुर, अंजना पत्नी विपिन कुमार, 7 वर्षीय नक्श व 4 वर्षीय आरव पुत्र विपिन कुमार निवासी तथा कमलेश कुमारी पत्नी राज कुमार निवासी फगोग, 52 वर्षीय नरेन्द्र निवासी छत तहसील घुमारवीं और 30 वर्षीय कृष्ण लाल निवासी थापना तहसील नयनादेवी की मौत हो गई। शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखा गया है और बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News