गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी दधोल स्कूल की पायल
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 05:39 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल की छात्रा पायल शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। पायल शर्मा पुत्री तिलक राज 12वीं कक्षा की छात्रा है। अलग-अलग स्तर पर होने वाली चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने के बाद पायल शर्मा ने इस मुकाम को हासिल किया है। कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम चयन प्रक्रिया पाठशाला स्तर पर हुई उसके बाद युवा नेतृत्व शिविर जो जोङ्क्षगद्रनगर में 27 नवम्बर, 2022 से 3 दिसम्बर, 2022 तक आयोजित किया गया उसमें पाठशाला के 4 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वहां से पायल शर्मा का चयन गणतंत्र दिवस कैंप के लिए हुआ। यह पूर्व गणतंत्र दिवस कैंप जिला शिमला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आयोजित किया गया। वहां से पायल शर्मा का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। सोमवार को पाठशाला में प्रधानाचार्य डा. राकेश शर्मा द्वारा पायल शर्मा को सम्मानित किया गया तथा 1100 रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर पाठशाला के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।