Bilaspur: पुलिस की कार्रवाई, युवक को चिट्टे सहित दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 12:56 PM (IST)
बिलासपुर, (बंशीधर): शहरी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नाला नौण के समीप पैदल जा रहे एक युवक से 0.99 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय संजय कुमार निवासी नजदीक राम मंदिर डियारा सैक्टर बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम डियारा सैक्टर में गश्त पर जा रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर विपरीत दिशा में भागने लगा तथा उसने अपनी जेब से एक पुड़िया निकालकर फेंकी।
पुलिस ने कुछ दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया तथा उसके द्वारा फेंकी गई वस्तु को बरामद कर जब उसका निरीक्षण किया तो यह चिट्टा निकला। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है। ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।