गश्त के दौरान गृह रक्षक के साथ मारपीट

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 05:23 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): पुलिस चौकी नम्होल में एक गृह रक्षक ने मारपीट किए जाने की शिकायत दी है। पुलिस चौकी नम्होल में दी अपनी शिकायत में गृह रक्षक देव प्रकाश ने बताया कि वह गृह रक्षक विभाग कंपनी मारकंड में कार्यरत है। आजकल पुलिस चौकी नम्होल में रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात है। गश्त ड्यूटी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गसौड़-जुखाला बीट में गृह रक्षक सुमन के साथ लगी थी। रात को जब वह और सुमन कुमार गश्त करते हुए जुखाला से गसौड़ चौक पर पहुंचे तो चौक पर जब्बल की तरफ से एक व्यक्ति दुकान के शटर के पास अंधेरे में बैंच पर बैठा था वह तथा एच.एच.जी. सुमन कुमार उस व्यक्ति के पास पूछताछ करने के लिए गए तथा उससे रात को अंधेरे में बैठने का कारण पूछा।

गृह रक्षक देव प्रकाश का आरोप है कि उसके इतना कहने पर उस व्यक्ति ने उसे गले से पकड़ लिया व हाथापाई करने लगा। इस हाथापाई में उसने उसकी वर्दी की कमीज के दो बटन तोड़ दिए। इस हाथापाई में उसके दोनों हाथों में नाखूनों से खरोंचें भी लगी हैं तथा वर्दी की कमीज पर खून भी लगा है। जैसे ही उसने नम्होल पुलिस चौकी में फोन किया तो वह व्यक्ति मौके से भाग गया। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि गृह रक्षक की शिकायत पर पुलिस थाना बरमाणा में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News