बिलासपुर में ''हादसे का न्योता'': इस सड़क किनारे डंगा न होने से हो सकती है दुर्घटना
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:31 PM (IST)
बरठीं, (मुकेश): बरठीं से छत वाया डून सड़क की सड़क की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। बरठीं से छत को जोड़ने वाली इस सड़क से रोजाना सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन विभाग इस सड़क पर वाहन चालकों को आ रही समस्याओं की सुध तक नहीं ले रहा है। इस सड़क पर हिम्मर के समीप बहुत समय पहले से डंगे की दरकार है।
यदि इस स्थान पर दूसरा वाहन आगे से आ जाए तो वाहन चालक को अपना वाहन बीच सड़क में ही रोकना पड़ता है, क्योंकि दूसरी तरफ डंगा न होने के कारण किसी अनहोनी का डर भी बना रहता है। इस बार भारी बरसात होने के कारण सड़क के निचली तरफ लैंडस्लाइड हुआ था, जिससे सड़क के साथ का हिस्सा खिसक गया था।
अब यदि अगली बरसात से पहले इस स्थान पर डंगा नही लगाया गया तो सड़क के ऊपर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुरहानी भी इसकी जद्द में आ सकता है। इस सड़क को अपग्रेड करने का काम अभी 5 वर्ष पूर्व ही हुआ है। उस समय सड़क काफी दिनों तक बंद रही थी, लेकिन उस समय भी विभाग ने यहां पर डंगा लगाने की जहमत नही उठाई। उस समय कई स्थान ऐसे रह गए थे, जहां डंगा लगाने की सख्त जरूरत थी।
दीपक सुरेहली, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग घुमारवीं का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था। हिम्मर के समीप यदि इस तरह की समस्या आ रही है तो जल्द डंगा लगाने के लिए बजट का प्रावधान कर समस्या का हल किया जाएगा।
क्या कहते हैं लोग
प्रवीण कुमार, स्थानीय निवासी का कहना है कि बरठीं-छत वाया डून सड़क पर छत व कल्लर के बीच कई जगह ऐसी हैं, जहां तीखे मोड़ हैं और सड़क के किनारे डंगे भी नहीं बनाए गए, जिससे हमेशा दुर्घटना को अंदेशा बना रहता है।
प्रियांश शर्मा. स्थानीय निवासी का कहना है कि रोजाना इस मार्ग से आना-जाना लगा रहता है लेकिन मोड़ होने के साथ-साथ यहां सड़क किनारे डंगा न होना दुर्घटना को न्यौता दे रहा है, जिसके लिए विभाग को जल्द यहां डंगा बनाना चाहिए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
आकाश शर्मा, ट्रांसपोर्टर का कहना है कि बरसात के मौसम में लुरहानी स्कूल के बिल्कुल नीचे सड़क किनारे से मिट्टी गिर जाने से यहां पर खासकर बड़े वाहन चालकों को वाहन निकालने में समस्या होती है। बड़े वाहन का टायर अगर सड़क से बाहर की ओर निकलता है तो सड़क नीचे की ओर धंस सकती है, जिससे इस जगह पर कोई दुर्घटना होने का डर बना हुआ है।

