बिलासपुर में शीघ्र ही एक भव्य इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण : अनुराग सिंह ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 06:11 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): गोबिन्द सागर के पूर्वी तट पर बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में 'खेल महाकुंभ -3 का उद्घाटन करते हुए हमीरपुर क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय खेल व युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने घोषणा की कि बिलासपुर में शीघ्र ही एक नए भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण आरंभ होगा, ताकि खेलों के हित में विभिन्न कमियों को पूरा किया जा सके। अनुराग सिंह ठाकुर ने इंडिया क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और खिलाड़ी रोहित शर्मा की उपस्थिति में जहां उनके साथ मंच पर ही प्रदर्शनी खेल प्रस्तुत करते हुए बल्लेबाजी की। इससे पहले उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ अभियान को आरंभ करने का उनका उद्देश्य युवाओं को ड्रग्स अथवा नशे जैसी बुराइयों से दूर ले जाने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से लगाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि उनके इस अभियान को सफलता मिली है।

हिमाचल के लाखों युवक-युवतियां इस अभियान में शामिल होकर देश व समाज के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल का सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदान का निर्माण धौलाधार की पहाड़ियों के आंचल धर्मशाला में हुआ है, जहां 7 मार्च को भारत व इंगलैंड के बीच टैस्ट मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर हिमाचल पुलिस का मशहूर बैंड-' हारमनी आफ द पाइंस 'भी दर्शकों का मनोरंजन करने को प्रस्तुत रहा। जबकि हिमाचल के नाटी किंग के नाम से प्रसिद्ध गायक कुलदीप शर्मा और गायकी में नाम कमाने वाले बडाली ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर श्रोताओं व दर्शकों के अतिरिक्त भारी संख्या में खिलाड़ी युवक-युवतियां, भाजपा नेता व कार्यकर्त्ताओं सहित विधायक जे.आर. कटवाल, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जम्वाल सतपाल सत्ती, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग, पूर्व विधायक सुभाष ठाकुर आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News