Bilaspur: बाबा बालक नाथ मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मंदिर न्यास ने जारी किया टैंडर

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 09:36 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई मंदिर परिसर व अन्य जगहों के जीर्णोद्धार करने की योजना को सरकार से हरी झंडी मिल गई है। इसके चलते मंदिर न्यास प्रशासन ने इसके टैंडर कर दिए हैं। टैंडर होने के बाद जल्द ही इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होगा। मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट शाहतलाई ने मंदिर व इसके आसपास के क्षेत्र का जीर्णोद्धार करने के लिए एक योजना तैयार की थी। मंदिर न्यास प्रशासन ने इस योजना को स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा था। सरकार ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है, जिस पर मंदिर न्यास प्रशासन ने इसके टैंडर करवाए। एडीसी बिलासपुर एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास आयुक्त डाॅ. निधि पटेल ने बताया कि योजना के तहत मंदिर न्यास द्वारा इस कार्य पर 2 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके तहत बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई के मुख्य द्वार पर बाबा जी से जुड़ा इतिहास सामने की दीवार पर अंकित किया जाएगा। इतना ही नहीं मंदिर परिसर को भी सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त मंदिर में आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस योजना के तहत मंदिर के धूणे सहित बाबा की मूर्तियां अपने स्थान पर ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की पुरानी चीजों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। मंदिर के प्रवेशद्वार के सामने की दीवार पर बाबा जी का इतिहास अंकित किया जाएगा और लाइटनिंग की व्यवस्था की जाएगी। बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई मंदिर के सुनियोजित विकास के लिए तैयार की गई योजना पर जल्द काम शुरू होगा। इसका टैंडर कर दिया गया है। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News