बिलासपुर में कुदरत के कहर के बाद जयराम सरकार के सिस्टम की खुली पोल, सामने आई शर्मनाक Video

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 05:50 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर में एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जयराम सरकार का सिस्टम बेड पर लेटा हुआ है। हिमाचल प्रदेश में भले ही बारिश थम गई हो मगर पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश ने जो तबाही मचाई वो नेशनल हाईवे और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर कुुुछ दिन पहले देखने को मिला थी। दरअसल भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली एनएच-205 पर 35 जगह भूस्खलन हुआ जिसे प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग की टीमों ने मिलकर लगातार हाईवे को बहाल करवा दिया था। वहीं दूसरी ओर अगर बात करें स्वारघाट से लगते ग्रामीण इलाकों की तो यहां भूस्खलन के चलते लिंक रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत के डडवाल गांव की कच्ची सड़क बीते कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण काफी प्रभावित हुई है। कुदरती कहर के बाद ये तस्वीर सरकार-प्रशासन की लापरवाही की है। जिस कारण वाहनों का आना जाना भी बंद हो गया है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि ग्रामीण किस तरह एक छोटे से रास्ते से बीमार व्यक्ति को खाट पर उठाकर अस्पताल पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे तक लाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News