हिमाचल की बेटी रशिन शर्मा बनी मिस भारत -2023 की विजेता

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 07:01 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक डा. महेश यादव द्वारा नई दिल्ली के वाई.एम.सी.ए. ऑडिटोरियम में मिस भारत- 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ज्वालाजी की बेटी रशिन शर्मा ने मिस भारत 2023 का खिताब जीता। प्रतियोगिता मेें प्रथम रनरअप बिहार की निधि झा रही तथा द्वितीय रनरअप हिमाचल की मिस अग्रिमा शर्मा रही जो परीक्षा की वजह से आ नहीं सकी और उन्होंने प्रतियोगिता ऑनलाइन की।10 मई को मिस भारत-2023 प्रतियोगिता में मुख्यातिथि व जूरी मैम्बर्स राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमणि पटेल, तिब्बती पार्लियामैंट के पूर्व उप स्पीकर आचार्य येशी, वरिष्ठ समाजसेवी श्याम गंभीर और मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डा. मिस निकिता मान थीं।

प्रतियोगिता के प्रारंभ में डा. महेश यादव, डा. निकिता मान ने परम पावन दलाई लामा जी को मानवता करुणा और अहिंसा के पथ को जीवित रखने की लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अभिनंदन किया। इस शो का आयोजन भारत तिब्बत मैत्री थीम पर आधारित था। मिस रशिन शर्मा को मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021-22 डा. निकिता मान ने ताज पहनाया। प्रतियोगिता में सिक्किम, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर व ऑनलाइन भी भाग लिया। मिसेज कैटेगरी में इंदौर की विनीता कुमार ने मिसेज भारत-2023 का टाइटल जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News