Himachal: डॉ. रिजुल सिंह बनीं मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रदेश 2025

punjabkesari.in Sunday, Jun 08, 2025 - 11:09 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): शाहतलाई में आयोजित मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रदेश 2025 के भव्य ग्रैंड फिनाले में डॉ. रिजुल सिंह (हमीरपुर) ने मिस यूनिवर्स हिमाचल का ताज जीतकर प्रदेश को गर्व से भर दिया। काबिलेगौर है कि हिमाचल की वादियों में रचा गया एक स्वर्णिम अध्याय, जहां सौंदर्य, आत्मबल और संस्कृति का संगम देखने को मिला। अब वह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में करेंगी। प्रतियोगिता में पहली रनरअप रवितन्या शर्मा (शिमला) और दूसरी रनरअप सान्वी शर्मा (हमीरपुर) रहीं। तीनों विजेताओं ने मंच पर जो आत्मविश्वास, ग्रेस और संवाद की शक्ति दिखाई, वह हिमाचल की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है।

इस ग्रैंड इवैंट के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एंकर चयनिका देबनाथ, कोलकाता की बहुप्रशंसित मंच संचालिका, जिन्होंने पूरे शो में ऊर्जा और आकर्षण का संचार किया। शो डायरैक्टर शैम खान, केरल से आए हुए अनुभवी फैशन डायरैक्टर, जिनकी रचनात्मकता और परिकल्पना ने पूरे इवैंट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भव्यता प्रदान की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News