हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल ने जीता रजत पदक

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 05:41 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): तमिलनाडु की पेरियार यूनिवर्सिटी सेलम में संपन्न हुई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की महिला टीम ने रजत पदक पर लगातार दूसरे वर्ष कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता में फ ाइनल मुकाबले में कड़े संघर्ष में मेजबान विश्वविद्यालय से दो गोल से पराजित होने से पूर्व टीम की खिलाडिय़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय टीम के प्रबंधक प्रो. प्रवेश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने प्रतियोगिता में मैसूर यूनिवर्सिटी को 22-12 से, बनारस यूनिवर्सिटी को 8-0, लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी जालंधर को 38-26 से, सैमीफ ाइनल में कालीकट यूनिवर्सिटी केरल को 19-12 से पराजित करते हुए फ ाइनल में लगातार तीसरे वर्ष जगह बनाई थी। गौरतलब है कि प्रदेश विश्वविद्यालय की महिला हैंडबाल टीम वर्ष 2017 में इस प्रतियोगिता की राष्ट्रीय विजेता भी रह चुकी है। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं, गौतम गल्र्स कालेज हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा तथा एमएलएसएम सुंदरनगर की खिलाडिय़ों से सुसज्जित प्रदेश की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि शर्मा, शालिनी ठाकुर, हर्षा ठाकुर, दीक्षा ठाकुर, मिताली, ज्योति, शिवानी व बिपनप्रीत की बदौलत फ ाइनल तक सफ र तय किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशक डा. एस.के. शर्मा ने टीम की जीत पर टीम की खिलाडिय़ों, प्रशिक्षिका स्नेह लता, सहायक प्रशिक्षक अंशुल शर्मा तथा प्रबंधक प्रो. प्रवेश शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में लगातार चौथे वर्ष पदक जीतने के लिए बधाई दी है। प्रदेश विश्वविद्यालय अपने वार्षिक खेल सम्मान समारोह में खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News