Bilaspur: चिट्टे के साथ कांगड़ा के 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 09:40 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में एक कार से 7.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया था तथा आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से एक कार (नं. एचपी 37 ई 6259) आई। पुलिस ने संबंधित कार को निरीक्षण के लिए रोका। कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस को सामने देखकर कार सवार युवक घबरा गए। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से एक पॉलीथीन के लिफाफे से यह चिट्टा बरामद किया।

इलैक्ट्रॉनिक तराजू पर वजन करने पर यह 7.19 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपियाें की पहचान कार चालक मोहित (22) निवासी भनाड़ पालमपुर जिला कांगड़ा व हिमांशु राणा (28) निवासी कोन्ना जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News