नाकाबंदी पर नशे की खेप के साथ SNCC Team के हत्थे चढ़ा बाइक सवार

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 10:19 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी (एसएनसीसी) की टीम ने मंडी जिला के बनाला में वीरवार शाम एक तस्कर युवक को नशीले पदार्थों संग दबोचा है। आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए रुका औट पुलिस थाना को भेजा है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी के एसआई राम लाल के नेतृत्व में एक टीम ने बनाला में वीरवार शाम नाकाबंदी की थी।

इस दौरान कुल्लू से बनाला की तरफ  आ रहा एक बाइक सवार टीम को देखकर चौकस हो गया और उसने बाइक को रोककर कुछ सामान फैंका जिस पर टीम का शक गहरा गया और पड़ताल पर आरोपी युवक के कब्जे से 4.78 ग्राम चिट्टा, 11.73 चरस, 10.06 ग्राम अफीम, 3 सिरिंज व छोटा वेइंग स्केल बरामद हुए। आरोपी की पहचान हैप्पी सिंह निवासी गांव मतलग तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है, जिसे खेप के साथ टीम ने हिरासत में ले लिया है।

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस थाना औट के माध्यम से अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News