दर्दनाक हादसा : बद्दी में बस से टकराई बाइक, उत्तर प्रदेश के 4 युवकों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 08:13 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी के तहत थाना गांव के पास बाइक व निजी बस की टक्कर में 4 युवकों की मौत हो गई। यह भिड़ंत इतनी भयानक तरीके से हुई कि चालक सहित तीनों सवार बुरी तरह से घायल हो गए और अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना में ट्रैक्टर निर्माता उद्योग के पास बाइक व बस की टक्कर हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बस सही दिशा में जा रही थी लेकिन बाइक सवार ने गलत दिशा में बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं बस को भी नुक्सान हुआ।
हादसे के दौरान बाइक चालक सहित तीनों सवार बुरी तरह से घायल हो गए। चारों घायलों बबलू (22) पुत्र चोखे लाल निवासी नोगंवा तहसील व जिला बरेली उत्तर प्रदेश, अनुज (29) पुत्र मेकू लाल निवासी गुल्लेली तहसील आंवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, चंद्रसेन (30) पुत्र रामू लाल निवासी मैहरोली दाता गज तहसील व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश तथा जीतू (25) पुत्र मित्रपाल निवासी दोलारी तहसील व जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है तथा शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि बाइक चालक ने गलत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी और चालक सहित किसी भी सवार ने हैल्मेट नहीं पहना हुआ था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

Budhwar Ke Upay: जीवन की सभी समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बुधवार के दिन करें ये 8 आसान उपाय

आप नेता सत्येंद्र जैन को अस्पताल से मिली छुट्टी, जेल में चक्कर आने के बाद हुए थे भर्ती

डकैती गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार