त्रिलोकपुर में टला बड़ा हादसा, नवरात्र मेले में भूस्खलन से मची भगदड़ (Video)

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 10:50 AM (IST)

नाहन (सतीश): उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में आयोजित किए जा रहे नवरात्र मेले के दौरान अनहोनी होने से टल गई। रविवार को अचानक मेला परिसर में एक पेड़ गिर गया। पेड़ के अचानक गिरने के बाद साथ लगती पहाड़ी से मलबा खिसक गया। इसके बाद मेला परिसर में भगदड़ मच गई। उधर, पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति आ गया और मलबे के साथ करीब 20 फुट नीचे चला गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इतना ही नहीं, मलबे की चपेट में आधा दर्जन के करीब छोटे दुकानदारों का सामान भी आ गया। 
PunjabKesari

एक-एक कर श्रद्धालुओं को गुजारा जा रहा
डी.एस.पी. हैडक्वार्टर बबीता राणा ने बताया कि पेड़ गिरने से अचानक पहाड़ी से मलबा खिसक गया, जिसकी चपेट में आने के बाद शाहबाद हरियाणा निवासी अशोक घायल हो गया। इसके अलावा रामचंद्र, कृष्ण, फतेह, राजू व शहनाज आदि छोटे दुकानदारों का सामान भी मलबे की चपेट में आ गया। इससे दुकानदारों को नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जवान तैनात कर दिए गए हैं और एक-एक कर श्रद्धालुओं को गुजारा जा रहा है। इसके अलावा अन्य प्रबंध भी करवाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News