जिला भाजपा की अहम बैठक में पहुंचे बड़े नेता, 2022 में मिशन रिपीट को लेकर तय की रणनीति

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 01:45 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला भाजपा की अहम बैठक जिला मुख्यालय के नजदीक एक निजी होटल परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती, विधायक बलबीर चौधरी सहित तमाम बड़े नेताओं ने बैठक में शिरकत की। इस दौरान पार्टी नेतृत्व द्वारा जारी किए गए आगामी कार्यक्रमों पर विचार मंथन  किया गया, इसके साथ ही आने वाले दिनों में भाजपा द्वारा आयोजित की जाने वाली विकास यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बैठक में तैयार की गई। वहीँ अभी हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी को उबारने और आने वाले वर्ष में विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने पर भी विचार विमर्श किया गया है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की। 

विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही प्रदेश भर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो उठी हैं। इसी के तहत वीरवार को जिला भाजपा की अहम बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय से सटे दुर्गा कॉलोनी स्थित एक निजी परिसर में किया गया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की जबकि प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती समेत विधायक, निगम वार्डों के अध्यक्षों समेत जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी और सभी मोर्चो के अध्यक्ष  भी बैठक में उपस्थित हुए। भाजपा द्वारा आगामी दिनों में आयोजित किये जाने वाले भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम और विकास यात्रा को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने विशेष रूप से मंथन किया और इस विकास यात्रा के माध्यम से घर द्वार तक दस्तक देकर लोगों को पार्टी की जन हितैषी नीतियों के बारे में जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया है। हाल ही में हुए उपचुनावों में हार के बाद पार्टी को उबारने और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार होकर मैदान में उतरने को लेकर भी रणनीति बनाई गई। इस दौरान पार्टी नेतृत्व द्वारा जारी किए गए आगामी क्रियाकलापों का खुलासा भी पदाधिकारियों के साथ किया गया। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने पर बड़े समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भाजपा द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसके माध्यम से भाजपा जन-जन तक पहुंचकर जयराम सरकार द्वारा किये गए कार्यों से जनता को अवगत करवाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News