Big Breaking: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 12:04 PM (IST)

शिमला (जस्टा): प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। अब शिमला में शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। गौर रहे कि बीते दो दिन पहले इनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जो कि आयुर्वेदा में डॉक्टर है । बताया जा रहा है कि मंत्री सुरेश भारद्वाज की पत्नी की पिछली रात को तबियत बिगड़ गई । जिसके चलते उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरेश भारद्वाज की पत्नी को आईजीएमसी में ही भर्ती किया गया है, जबकि मंत्री सुरेश भारद्वाज घर पर ही आइसोलेट हुए है।