पुलिस की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब की नष्ट
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 10:04 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): डीआईजी सुमेधा के दौरे के बाद थाना डमटाल, इंदौरा व पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों मिलीलीटर लाहन (कच्ची शराब) को नष्ट किया है। पुलिस टीमों ने ड्रमों में भरकर रखी गई लाहन को खोज निकाला और उन्हें नष्ट किया। ऐसा अंदेशा है कि यह सारी शराब पंजाब में चुनावों के दौरान परोसी जानी थी। थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस, इंदौरा के प्रभारी सुरेश शर्मा, ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के प्रभारी रूप सिंह, नारकोटिक्स सैल के प्रभारी हामिद मोहम्मद सहित पुलिस कर्मियों ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए छन्नी बेल्ली, उल्लेहड़ियां व बसंतपुर गांवों में दबिश दी और खेतों, पशुशाला व अन्य जगह छिपाकर रखी गई अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया।
दर्जनों ड्रमों व पॉलीथीन में भरकर रखी गई अवैध शराब को नष्ट करने से गांव में शराब की बाढ़ आने जैसा माहौल हो गया। इस सारे प्रकरण में अवैध कारोबारियों को लाखों का नुक्सान पहुंचा। वहीं पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलने पर अवैध कारोबारी मौके से फरार हो चुके थे। थाना इंदौरा के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा ने आरोपी महिला चेतना पत्नी गगन व धर्मेंद्र पुत्र अनीत निवासी उल्लेहड़ियां से क्रमश: 5 हजार व 10 हजार मिलीलीटर शराब बरामद की है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर सुरिन्दर शर्मा ने बताया कि इंदौरा व डमटाल में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब चुनावों के ध्यानार्थ जल्द ही पंजाब पुलिस के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा माफि या के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here