शिमला में खुलेआम लोगों को परोसे जा रहे बीड़ी वाले पकौड़े

Thursday, Jan 31, 2019 - 04:30 PM (IST)

 शिमला(राजीव): हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के दौरान चाए व पकोड़ों की जमकर बिक्री हो रही है। ऐसे में ढाबे वाले ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लोगों की सेहत से सरेआम खिलवाड़ कर रहे है। यह वाकया शिमला के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट माल रोड का है। जहां एक ढाबे में पकोड़े खाते समय एक व्यक्ति को अचानक अपनी प्लेट में सिगरेट और बीड़ी के हिस्से नजर आए।

ढाबे पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब उन्होंने पकोड़े तलने वाली कड़ाई देखी तो उनके होश ही उड़ गए। क्योंकि कड़ाई में रखे गए तेल के बीच कॉकरोच और यहां तक की इस्तेमाल किए गए डिस्पोजेबल कप भी मिले। इस दौरान ढाबे में पकोड़े खाने वाले बाकी लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उधर मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कारवाई करने का भरोसा दिया है। शिमला उपायुक्त ने इसकोएसडी अर्बन को जांच करने के निर्देश जारी कर दिए है। उपायुक्त अमित कश्यप ने ये क्षेत्र नगर निगम में बताकर मामला नगर निगम पर दाल दिया और उन्होंने कहा कि नगर निगम को पहले ही होटल व ढाबों में समय-समय पर जांच करने को कहा है।

kirti