Chamba: पुलिस ने भारतीय सेना को सौंपे थती धार से मिले संदिग्ध वस्तुओं के टुकड़े
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 05:22 PM (IST)

भड़ेला (चम्बा) (चुनी लाल ठाकुर): जिला चम्बा के सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत डांड की थती धार में मिले संदिग्ध वस्तुओं के टुकड़ों को भारतीय सेना को सौंप दिया है। किहार थाना की पुलिस ने शनिवार को इन टुकड़ों को आर्मी जवान के हवाले किया। अब भारतीय सेना इन टुकड़ों की जांच करेगी और पता लगाएगी कि आखिर थती धार में ये टुकड़े कहां से आए हैं। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि ये टुकड़े ड्रोन या पाकिस्तान द्वारा भारत की धरती पर दागी गई मिसाइल के तो नहीं हैं।
बताते हैं कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑप्रेशन सिंदूर चलाया और आतंकियों का सफाया कर दिया था। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन व मिसाइल के विफल हमले करने की नाकाम कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय सेना द्वारा आसमान में ही नष्ट किए गए ड्रोन व मिसाइलों के टुकड़े देश के कुछ हिस्सों में गिरे थे। इससे डांड पंचायत की थती धार में संदिग्ध ठोस वस्तु मिलने के बाद अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भी ड्रोन या मिसाइल के अवशेष हैं। राहत की बात यह रही है कि ये टुकड़े आबादी से काफी दूर मिले हैं। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान 6 व 7 मई की रात डांड पंचायत के मूलकिहार गांव से काफी ऊपर जोरदार धमाके की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी थी।
थती धार में संदिग्ध ठोस वस्तु मिलने का मामला तब प्रकाश में आया जब 2 दिन पूर्व मूलकिहार गांव के ग्रामीण अपने पशुओं को चराने थती धार में ले गए थे। उन्होंने इसकी जानकारी किहार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को दी थी। शनिवार को किहार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बरामद किया था। ग्रामीणों सुरेश, मनोज, हेमराज, पंकज, महिंदर, सीमा, गीता व आरती का कहना है कि भारत के सेना के जवानों की बदौलत देश सुरक्षित है। भारतीय सेना देश के लोगों पर आंच नहीं आने दे सकती है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि थती धार में मिले संदिग्ध वस्तुओं के टुकड़ों को सेना के हवाले कर दिया है।