जंगल में मवेशी चराने गए नेपाली पर भालू ने किया हमला, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 08:55 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चम्बा उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कूंर में एक नेपाली व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। उक्त व्यक्ति को मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा में भर्ती कर लिया गया है। जानकारी अनुसार यह घटना वीरवार की दोपहर को उस समय घटी जब कूंर पंचायत में किसी के घर में रहने वाला बहादुर लाला पुत्र लोजब बहादुर मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था। दोहपर करीब 12 बजे भालू वहां आ पहुंचा और इससे पहले कि लाल बहादुर खुद को उसकी चपेट में आने से बचा पाता भालू ने उस पर हमला कर दिया। खुद को पूरी तरह से भालू की चपेट में फंसा हुआ पाकर उक्त व्यक्ति ने जोरजोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
PunjabKesari, Police Investigation Image

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के गांव के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े चले आए। इस स्थिति में खुद को मुसीबत में फंसता हुआ पाकर भालू ने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। मौके पर पहुंचे लोगों ने भालू के हमले के चलते लहूलुहान हुए लाल बहादुर को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। शाम को उसे मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मामले की रपट डाली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News