Solan: बद्दी की फार्मा कंपनी में आग से मशीनरी, कच्चे व तैयार माल को नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:47 PM (IST)
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी के तहत ठाना स्थित फार्मा कंपनी में आग लगने से भारी नुक्सान हो गया। आग की घटना के दौरान उद्योग में प्रोडक्शन चल रही थी, लेकिन कर्मचारी सुरक्षित निकल गए। उद्योग के तीसरे फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई और आग दूसरे फ्लोर तक भी पहुंच गई। दूसरे और तीसरे तल में मशीनरी, कच्चा व तैयार माल समेत फार्मा का अन्य सामान मौजूद था, जिसको नुक्सान हुआ। सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीम फायर अफसर हेमराज की अगुवाई में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए दमकल विभाग नालागढ़ से भी फायर टैंडर बुलाने पड़े।
अभी तक नुक्सान का आकलन नहीं लगाया जा सका है, लेकिन आग की इस घटना में भारी नुक्सान की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद दमकल विभाग बद्दी को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर अफसर हेमराज ने बताया कि उद्योग में आग अभी भी सुलग रही है, जिस कारण नुक्सान का आकलन नहीं लगाया जा सका। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही बद्दी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग का सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

