Solan: पंचायत चौकीदारों को 3 माह बाद मिल रहा वेतन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 10:05 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): पंचायत चौकीदार संघ जिला सोलन के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने पंचायती राज मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि न तो 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके पंचायत चौकीदार दैनिक वेतन भोगी बनाए जा रहे हैं और न ही हर माह वेतन मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विभागों में अनुबंध, अंशकालीन व दैनिक भोगी के लिए साल में 2 बार अधिसूचना जारी होती है, लेकिन पंचायती राज विभाग द्वारा 31 अगस्त, 2022 के बाद 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके पंचायत चौकीदारों को दैनिक भोगी कर्मचारी बनाने के लिए अधिसूचना जारी नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ पंचायत चौकीदारों की सेवानिवृत्ति नजदीक आ रही है और कुछ बिना किसी आर्थिक लाभ के सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पंचायत चौकीदारों को वेतन के लिए 3 महीने इंतजार करना पड़ता है, इसलिए हर माह की 2 तारीख को पंचायत चौकीदारों को वेतन दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News