12 लाख रुपए के चॉकलेट चोरी के मामले में 3 आरोपी सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 01:39 PM (IST)

बीबीएन (आदित्य): बद्दी के तहत किशनपुरा से 5 जनवरी को एक ट्रक से करीब 12 लाख रुपए के चॉकलेट के 174 बाक्स चोरी करने के मामले को पुलिस ने 3 आरोपियों को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है और चोरी करने के लिए प्रयोग किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इन आरोपियों ने फरवरी माह में बद्दी से और भी चॉकलेट चोरी की थी, लेकिन इनको चोरी करते किसी ने देख लिया था, जिसके चलते वह चॉकलेट भुड्ड के पास फैंककर भाग गए थे। आरोपियों ने चॉकलेट को दिल्ली के चोर बाजार में बेच दिया था। गौर रहे कि 14 जनवरी को तरलोक सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था कि 5 जनवरी को उसने ट्रक में कम्पनी से चॉकलेट के कुल 940 बाक्स लोड करके गाड़ी गांव किशनपुरा के पास खड़ी की थी। 6 जनवरी को सुबह समय करीब 5.30 बजे जब वह गाड़ी के पास आया तो गाड़ी के गेट पर लगे ताले व सीलें टूटी हुई थी तथा गाड़ी के गेट के लॉक खुले हुए थे।

अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही

जब उसने चैक किया तो लोड़ बाक्स गिनने पर कुल 940 बाक्स में से 766 बाक्स गाड़ी में बचे थे तथा 174 बाक्स चोरी कर लिए गए थे। एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने चोरी के इस मामले को सुलझा लिया है और इस मामले में आरोपी भगवान दास, तेजपाल व रामबीर निवासी रायी जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों ने बद्दी में 2 मामलों में चॉकलेट चोरी की थी। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News