धोखाधड़ी करके बैंक खाते से निकाले 50 हजार रुपए

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 06:58 PM (IST)

बीबीएन, (शेर सिंह): बद्दी में एक खाताधारक के बैंक खाते से धोखाधड़ी करके किसी व्यक्ति ने 50 हजार रुपए निकाल लिए, जबकि डैबिट कार्ड (ए.टी.एम. कार्ड) खाता धारक के पास है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राशी चनानी पुत्री सन्दीप चनानी निवासी फेज-2 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी बद्दी जिला सोलन हि.प्र. की शिकायत पर दर्ज किया गया कि 9 दिसम्बर को उसके बैंक खाते के डैबिट कार्ड (ए.टी.एम. कार्ड) से 50,000 रुपए धोखाधड़ी से किसी नामालूम व्यक्ति ने निकाल लिए। यह रुपए न्यू दिल्ली में किसी ए.टी.एम. से निकाले गए हैं, जबकि उसका डैबिट कार्ड उसी के पास है तथा वह खुद भी बद्दी में ही थी। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News