साई गोलीकांड मामला : आरोपी की निशानदेही पर देसी कट्टा, बाइक व कपड़े बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 07:02 PM (IST)
बरोटीवाला (ठाकुर): पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत साई में 17 अक्तूबर को घटित गोलीकांड प्रकरण के विशेष पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेश कुमार की निशानदेही पर घटना के समय पहने गए कपड़े, मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा (पिस्तौल) अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से संबंधित समस्त तथ्यों एवं कारणों का पूर्ण रूप से खुलासा किया जा सके। बता दें कि पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह को उनके पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आकू पुत्र रघुवीर निवासी गांव खाली ने गोली मारी दी थी।
आरोपी सुरेश कुमार को 20 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था व 21 अक्तूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी काे 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला था। मामले में जांच एसपी बद्दी के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की जा रही है। एसपी विनोद धीमान ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को तुरंत अवगत कराएं।

