बैंकों के निजीकरण के विरोध में हमीरपुर में बैंक रहे बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 01:33 PM (IST)

बड़सर : सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में राष्ट्रीय बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी वर्ग से जुड़े 9 संगठनों ने यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियन के बैनर तले दो दिवसीय हड़ताल का आगाज आज से हो गया। बैंकिंग जगत में उपजे इस विद्रोह का मुख्य कारण सरकार द्वारा बजट में सरकारी बैंकों का निजीकरण का फैसला है। इस हड़ताल से हमीरपुर में सारे बैंक बंद रहे और  बैंकिंग के सभी काम बुरी तरह प्रभावित हुए। इस दौरान सभी बैंकों के कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय हमीरपुर के सामने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। 

पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन का आरोप है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण से जनता को सीधे सीधे ये नुकसान होने वाले है जैसे कि बैंक में जमा धन के लिए सरकार की जिमेदारी समाप्त हो जाएगी और बैंको में जमा पैसा असुरक्षित हो जाएगा। छोटे दुकानदारों और किसानों को ऋण लेना असंभव हो जाएगा क्योंकि निजी बैंक कभी भी छोटे लोन को प्राथमिकता नहीं देंगे। साथ की सरकारी बैंकों को अपना सुरक्षित भविष्य सोचकर आए बैंक कर्मचारियों का रोजगार खतरे में पड़ जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के राज्य सचिव संदीप ने भी सरकार के निजीकरण के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकारी बैंकों के निजीकरण से अशिक्षित जनता और ग्रामीण जनता को भारी परेशानी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News