देवदार के स्लीपरों सहित एक धरा, कबूला गुनाह

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 07:30 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): उपमंडल बंजार में बंदल बीट के अंतर्गत आने वाले फरयाड़ी गांव में वन विभाग ने रविवार देर शाम एक व्यक्ति को अवैध कटान के पश्चात 12 स्लीपरों के साथ रंगे हाथों धरा। वन मंडल अधिकारी बंजार प्रवीण ठाकुर ने बताया कि फरयाड़ी में गिरधारी को गिरफ्तार कर देवदार के 12 स्लीपर और पेड़ से बचे हुए भाग को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिस पर वन विभाग ने ऑन स्पॉट ही डैमेज रिपोर्ट काटी। उन्होंने कहा कि बंजार उपमंडल में ऐसे वन माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा तथा कई लोग राडार पर आने वाले हैं। उन्होंने जन साधारण से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति इस तरह का लकड़ी का अवैध काम करता है तो वह तुरंत वन विभाग को सूचित करें। यदि इस तरह के अवैध रूप से लकडिय़ां काटी गईं तो आने वाले समय में उपमंडल बंजार में जो ग्रामीण लोगों के लिए टी.डी. का अधिकार है उसे समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है यदि इस तरह का कोई भी गांव का व्यक्ति काम करता है तो उसके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News