मणिमहेश यात्रा पर लगा 2 दिन का प्रतिबंध, डीसी ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 09:43 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): खराब मौसम को देखते हुए पवित्र मणिमहेश यात्रा पर अगले 2 दिन प्रतिबंध रहेगा। किसी भी श्रद्धालु को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। डीसी दुनी चंद राणा ने बताया कि भारी बारिश के कारण चम्बा जिले के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ कई अन्य मार्ग को भी नुक्सान हुआ है। भरमौर-हड़सर मार्ग भी फिलहाल अवरुद्ध है। ऐसे में श्री मणिमहेश की ओर यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मणिमहेश यात्रा आगामी 2 दिन के लिए स्थगित कि गई है। यात्रियों से अपील कि है वे आगामी आदेशों तक इंतजार करें और प्रशासन का सहयोग करें। 

भटियात व डल्हौजी में जानमाल का हुआ नुक्सान
डीसी ने बताया कि भटियात व डल्हौजी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण जानमाल का भी नुक्सान हुआ है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क मार्ग प्रभावित हुए हैं, जिसमें एनएच-153ए और वाया जोत शामिल है। डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन डल्हौजी, सिहुंता व चुवाड़ी के सभी शिक्षण संस्थानों को लगातार बारिश के चलते शनिवार को बंद रखा गया है। उपनिदेशक उक्त व प्रारंभिक शिक्षा को ये निर्देश दिए गए हैं कि जिन क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है वहां पर भी विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएं ताकि किसी भी प्रकार की हानि न हो।

पातका में फंसे मणिमहेश यात्रियों के 300 वाहन
डीसी दुनी चंद राणा ने कहा कि लाहड़ू से वाया सिहुंता द्रमण संपर्क मार्ग के प्रभावित होने के कारण पातका व अन्य स्थानों पर श्री मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे लगभग 300 वाहन फंस गए हैं। इसमें बसें व अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। डीसी ने कहा कि लगातार भारी बारिश होने के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी आगे भी कुछ दिनों में लगातार बारिश होगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं ताकि किसी भी प्रकार की कोई हानि न हो। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नम्बर 1077 व 9816698166 पर कॉल कर सकते हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News