कांगड़ा एयरपोर्ट में आंगुतकों के प्रवेश पर रोक

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 11:29 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा न फहराने की धमकी देने के मामले के बाद जिला में शक्तिपीठों सहित कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। कांगड़ा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चलते यात्रियों को छोड़ने आने व लेने आने वाले आंगतुकों को एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश की अनुमति पर रोक लगा दी गई है। यह रोक व प्रतिबंध स्वतंत्रता दिवस के एक सप्ताह के बाद भी जारी रहेगी। इतना ही नहीं शक्तिपीठों में पुलिस ने चैकसी को बढ़ाया है। पुलिस मंदिरों में आने-जाने वालों पर नजर बनाए हुए है। इतना ही नहीं एंट्री प्वाइंटों पर भी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत हवाई अड्डे पर यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले आंगतुकों की एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध स्वतंत्रता दिवस के बाद एक सप्ताह तक जारी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News