बनीखेत बस अड्डे के समीप NH पर अब नहीं चलेगी मनमानी, वाहन खड़ा करने पर लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:13 PM (IST)

बनीखेत, (पार्थ): डल्हौजी थाना पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच. पर बनीखेत बस अड्डे के समीप सड़क किनारे बैरिकेट लगाकर अवैध पार्किंग पर रोक लगा दी है। अब बस स्टैंड और समीपवर्ती स्कूल परिसर के पास सड़क किनारे किसी भी वाहन को पार्क नहीं किया जा सकेगा।

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों द्वारा लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर गलत ढंग से वाहन खड़े किए जा रहे थे, जिसके कारण क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इससे न केवल आम जनता को परेशानी होती थी बल्कि यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही थी। स्थिति को देखते हुए डल्हौजी थाना पुलिस ने एन.एच. किनारे बैरिकेट स्थापित किए, ताकि कोई भी वाहन सड़क के किनारे खड़ा न किया जा सके।

पुलिस का मानना है कि इस कदम से यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। इससे बनीखेत क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन दोनों बेहतर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News