Una: धुसाड़ा में इस खूंखार जानवर का आतंक, लोग सहमे

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 04:07 PM (IST)

बड़ूही (अनिल): उपमंडल अम्ब के तहत पड़ते गांव धुसाड़ा में तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। तेंदुए ने कई पशुओं को अपना शिकार बना डाला है। गांव के मोहल्ला फकीरा के शीलू मोहम्मद ने बताया कि पिछले सप्ताह मेरे बेटे बकरियां चराने के लिए जा रहे थे तो अचानक एक मेमने को तेंदुआ उठाकर ले गया। शनिवार रात को मोहल्ला तराखना और लोहारा में कई लोगों ने अपने मकानों के इर्द-गिर्द तेंदुए को देखा है।

इसी मोहल्ले के निवासी मनदीप सिंह ने बताया कि तेंदुए ने उनके पालतू कुते को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की। जैसे ही लोग इकट्ठे हुए तेंदुआ भाग गया। इस मोहल्ले के लोग तेंदुए से सहमे हुए हैं और बच्चों को भी स्कूल भेजने से डर रहे हैं। गांव की प्रधान नीरू वाला व ग्रामीण मनदीप सिंह, दलजीत सिंह, हरदीप बाहड़ा, मांगे शाह, रचित, सुनील बाहड़ा, शीलू मोहम्मद, रफीक मोहम्मद व जान मोहम्मद आदि ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तेंदुए को पकड़कर कहीं दूर छोड़ा जाए ताकि ग्रामीण राहत की सांस ले सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News